सिरोही जिले में गुरुवार सुबह एक महिला व उसके तीन बच्चों की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली अंडर ब्रिज के पास महिला व उसकी दो बेटियां व एक बेटे के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि अपने तीन बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। महिला की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
तीन बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूदी महिला, चारों की मौत, जांच में जुटी पुलिस