पुणे से जोधपुर आ रही एक निजी बस मंगलवार को सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में दो यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब छह यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार पुणे से जोधपुर आ रही निजी बस का चालक तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा और यह बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। जोरदार भिड़ंत के कारण बस में सवार बीकानेर निवासी 20 वर्षीय तेजाराम पुत्र राजूराम जाट महावीर नगर पाली निवासी 41 वर्षीय मनीष पुत्र सुरेन्द्रनाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से कालबेलिया नर्तकी लीला व जोरसिंह सिंदल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का सिरोही के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।